जिला जन शिकायत कोषांग, राँची, कमरा सं.- 220, ब्लॉक-ए, राँची समाहरणालय, राँची में कार्यरत है। आम जनता को यदि कोई शिकायत है तो आप जिला जन शिकायत कोषांग, राँची में अपना आवेदन जमा करते हुए पावती प्राप्त कर सकते हैं। आपके आवेदन पर यथाशीघ्र नियमअनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त, राँची|